Mansi Srivastava की Wedding की तैयारियां शुरू, दिखी बेहद Excited | Boldsky

2022-01-21 341

कुंडली भाग्य फेम टीवी एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव के घर शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तैयारियों की तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं.इसके साथ ही उन्होंने अपने बैचलर पार्टी की तस्वीरें भी शेयर की हैं। मानसी की बैचलर पार्टी की ये तस्वीरें जितनी मस्ती भरी दिख रही हैं, उतनी ही ग्लैमर से भरपूर भी नजर आ रही हैं।

The preparations for the wedding of Kundali Bhagya fame TV actress Mansi Srivastava have started. The actress has done pictures of her bachelor party on Instagram. As much fun as these pictures of Mansi's bachelor party look, they are also looking full of glamor.

#Mansisrivastava #Weddingrituals